Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudents Protest at BRA Bihar University Over Delayed Degree Issuance

विवि के डिग्री सेक्शन में छात्रों का हंगामा

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के छात्रों ने डिग्री न मिलने पर हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि उन्होंने कई दिन पहले डिग्री के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक डिग्री नहीं मिली। डिप्टी कंट्रोलर ने जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 18 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
विवि के डिग्री सेक्शन में छात्रों का हंगामा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार को छात्रों ने हंगामा किया। दोपहर दो बजे कई छात्र डिग्री सेक्शन के बाहर खड़े थे। उनका कहना था कि उन्होंने कई दिन पहले डिग्री के लिए आवेदन किया था, लेकिन अबतक उनकी डिग्री नहीं मिली है।

हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि जब डिग्री लेने आये तो पता चला कि यहां से अभी डिग्री मेल ही नहीं की गई है। छात्रों का हंगामा काफी देर तक चलता रहा। हंगामे की शिकायत डिप्टी कंट्रोलर डॉ. रेणुबाला से की गई। उन्होंने छात्रों को जल्द डिग्री मिल जाने का आश्वासन दिया। परीक्षा विभाग के डिग्री सेक्शन के बाहर सुबह से ही छात्र इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन दोपहर के बाद यह भीड़ काफी बढ़ गई। छात्रों ने बताया कि पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए भी डिग्री की मांग की जा रही है, लेकिन उन्हें डिग्री नहीं मिली है। उधर, डिग्री के लिए हंगामा करने वाले कुछ छात्र डिग्री सेक्शन के अंदर भी घुस गये, इसपर हंगामा बढ़ गया। सुरक्षा गार्ड ने छात्रों को सेक्शन से बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें