पीजी थर्ड सेमेस्टर के कई छात्र आधा नंबर से फेल
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने आधा नंबर से फेल होने की शिकायत की। छात्रों का कहना है कि उनकी परीक्षा बेहतर रही थी, फिर भी उन्हें फेल कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक ने...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्र संवाद में कई छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें आधा नंबर से फेल कर दिया गया है। ये सभी छात्र पीजी थर्ड सेमेस्टर के थे। छात्र संवाद में छात्रों की समस्या सुनने के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान और उप परीक्षा नियंत्रक-टू आनंद प्रकाश दुबे मौजूद थे।
छात्र संवाद में कई छात्र एक और आधा नंबर से फेल होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। एलएस कॉलेज के छात्र चंदन चौधरी ने बताया कि उसकी परीक्षा काफी बेहतर हुई थी इसके बाद भी उसे आधा नंबर से फेल कर दिया गया। उसे सीसी फोर विषय में 31 नंबर दिये गये, जबकि पास मार्क 31.5 है। उसने कहा कि अगर उसका रिजल्ट नहीं सुधारा गया तो उसका कॅरियर खराब हो जाएगा। यमुना कार्जी कॉलेज की खुशबू खातून ने सेकेंड पार्ट की मार्क्सशीट नहीं मिलने की बात कही। इसपर परीक्षा नियंत्रक ने तुरंत आईटी सेल के अमन राज को मार्क्सशीट देने का निर्देश दिया। परीक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर में बड़ी संख्या में एक और दो नंबर से फेल छात्रों की कॉपियों की जांच कराई जा सकती है। परीक्षा विभाग इस मामले को देखेगा कि कैसे छात्रों को कम नंबर से फेल करा दिया गया। जल्द ही इसपर कोई फैसला लिया जाएगा। इस मामले को परीक्षा बोर्ड में भी लेकर जाया जा सकता है।
लंबे समय से छात्र कर रहे हैं विरोध
पीजी की हर परीक्षा में छात्रों को एक और दो नंबर से फेल करना, कॉपी में नंबर को नहीं जोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र भी कई दिनों से परीक्षा में फेल करने का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले भी कई छात्र छात्र संवाद में आकर अपनी शिकायत रख चुके हैं। अंग्रेजी के छात्रों ने बताया कि जिस छात्र ने नेट की परीक्षा पास की, उसे भी फेल कर दिया गया है।
महीनों पहले दिया आवेदन पर नहीं मिली डिग्री
छात्र संवाद में डिग्री नहीं मिलने की शिकायत लेकर भी छात्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्होंने महीनों पहले डिग्री के लिए आवेदन दिया, लेकिन अबतक डिग्री नहीं मिली। कुछ छात्रों ने बताया कि डिग्री बनने के बाद भी उन्हें नहीं मिल रही है। इसके लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। कई छात्रों ने डिग्री देरी से मिलने की शिकायत की।
संगीत के छात्रों पर वीसी से मांगा गया मार्गदर्शन
एलएस कॉलेज में पीजी संगीत के छात्रों को पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दिलाने पर डीएसडब्ल्यू ने वीसी से मार्गदर्शन मांगा है। इस मामले में डीएसडब्ल्यू ने पूरी जांच की और अपनी रिपोर्ट तैयार की। वीसी के आदेश के बाद अब कोई कार्रवाई होगी। एलएस कॉलेज में पीजी संगीत में दाखिला लेने वाले छात्रों को सेकेंड सेमेस्टर का फार्म भरने से रोक दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।