Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरStudents giving improvement this year will not be included in next year exam

इस साल इंप्रूवमेंट देने वाले छात्र अगले साल की परीक्षा में नहीं होंगे शामिल

इस साल इंप्रूवमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्र अगले साल की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए स्कूलों को यह निर्देश दिया है। सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड के...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Thu, 23 July 2020 10:37 AM
share Share
Follow Us on


इस साल इंप्रूवमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्र अगले साल की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए स्कूलों को यह निर्देश दिया है।
सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे छात्र जो एक विषय में पास नहीं हो पाए हैं या एक विषय की परीक्षा में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा की कैटेगरी में रखा गया है। सीबीएसई संगठन के पीआरओ सतीश कुमार और तिरहुत एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि इस बार प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है।

इस तरह बदली गई है प्रक्रिया
इस बार सीबीएसई ने छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए हैं जिनका रिजल्ट एसेसमेंट के तहत जारी किया गया है। जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई थी, उसमें अपने अंक से संतुष्ट नहीं होने पर इस वैकल्पिक परीक्षा में शामिल होकर मार्क्स इंप्रूवमेंट करने का मौका दिया गया है। बोर्ड ने शर्त रखी है कि इंप्रूवमेंट के बाद जो अंक होगा, वही अंतिम रिजल्ट माना जाएगा। साथ ही ये परीक्षार्थी अगले साल आयोजित 12वीं बोर्ड या कंपार्टमेंट में नहीं शामिल होंगे। दूसरी बार कंपार्टमेंट में बैठने वाले छात्र भी अगले साल परीक्षा नहीं दे सकेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट में निर्धारित शर्त को समझ कर ही छात्र आवेदन करेंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें