छात्राओं से फीस लेने के विरोध में छात्र राजद ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में छात्र राजद ने बीआरए बिहार विवि परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। नेता चंदन यादव ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन राज्य सरकार के आदेशों की अनदेखी कर रहा है और स्नातकोत्तर में एससी-एसटी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र राजद ने विद्यार्थियों के हित की विभिन्न मांगों को लेकर बीआरए बिहार विवि परिसर में शुक्रवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व करते हुए राजद नेता चंदन यादव ने कहा कि विवि प्रशासन राज्य सरकार के आदेश को भी नहीं मान रहा है। विवि में स्नातकोत्तर में नामांकन लेने वाली छात्राओं एवं एससी-एसटी छात्रों से जबरन फीस लिया जा रहा है। यह महिला व दलित विरोधी निर्णय है।
कहा कि सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि हम सभी वर्ग की महिलाओं और एससी-एसटी के छात्रों का स्नातकोत्तर में शुल्क माफ कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहें हैं। लेकिन, वास्तविकता ऐसी नहीं है। बिहार का ऐसा कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है, जहां शुल्क नहीं लिया जाता हो। कहा कि संगठन छात्र हितों में शिक्षा विभाग के आदेश को विश्वविद्यालय में लागू कराने के लिए निरंतर संघर्षरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन आजाद ने की। इस दौरान एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा ने भी विचार रखे। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, आयशा कुमारी, समीर झा, संजय यादव, अमन पटेल, रणधीर, यादव, मनीषा रानी, नीरज कुमार, सोनू पांडे, चंदन सिंह, कोमल, प्रिया पांडे, सुरुचि, रणजीत कुमार, बिरजू, अभिनव राज रामलला, अमरजीत कुमार, कृष्णा, ललित आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।