खराब रिजल्ट पर विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा
खराब रिजल्ट को लेकर स्नातक पार्ट वन के छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि को पूरी तरह ठप कर उग्र प्रदर्शन किया। काफी देर तक आंदोलन कर रहे छात्रों ने विवि...
खराब रिजल्ट को लेकर स्नातक पार्ट वन के छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि को पूरी तरह ठप कर उग्र प्रदर्शन किया। काफी देर तक आंदोलन कर रहे छात्रों ने विवि कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन के अंदर ही बंद कर दिया। छात्र विश्वविद्यालय अधकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छात्रों का कहना है कि पार्ट वन का अधूरा रिजल्ट कॉलेजों में भेजा गया है। इसके कारण छात्र फेल हैं या पास या पता नहीं चल पा रहा है। उनका कहना है कि अगले पार्ट वन की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हो रही है। लेकिन पिछली परीक्षा का रिजल्ट क्लीयर नहीं होगा तो उन्हें दिक्कत आ जाएगी। छात्रों के हंगामे के कारण विश्वविद्यालय पूरी तरह ठप रहा किसी भी तरह का काम नहीं हो सका। छात्रों का हुजूम आरडीएस कॉलेज से जुलूस की शक्ल में विवि पहुंचा था। दो बजे तक छात्रों की विवि अधिकारियों से वार्ता नही हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।