Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudent disorder at bad result

खराब रिजल्ट पर विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा

खराब रिजल्ट को लेकर स्नातक पार्ट वन के छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि को पूरी तरह ठप कर उग्र प्रदर्शन किया। काफी देर तक आंदोलन कर रहे छात्रों ने विवि...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरThu, 3 Jan 2019 03:03 PM
share Share
Follow Us on

खराब रिजल्ट को लेकर स्नातक पार्ट वन के छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि को पूरी तरह ठप कर उग्र प्रदर्शन किया। काफी देर तक आंदोलन कर रहे छात्रों ने विवि कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन के अंदर ही बंद कर दिया। छात्र विश्वविद्यालय अधकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छात्रों का कहना है कि पार्ट वन का अधूरा रिजल्ट कॉलेजों में भेजा गया है। इसके कारण छात्र फेल हैं या पास या पता नहीं चल पा रहा है। उनका कहना है कि अगले पार्ट वन की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हो रही है। लेकिन पिछली परीक्षा का रिजल्ट क्लीयर नहीं होगा तो उन्हें दिक्कत आ जाएगी। छात्रों के हंगामे के कारण विश्वविद्यालय पूरी तरह ठप रहा किसी भी तरह का काम नहीं हो सका। छात्रों का हुजूम आरडीएस कॉलेज से जुलूस की शक्ल में विवि पहुंचा था। दो बजे तक छात्रों की विवि अधिकारियों से वार्ता नही हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें