Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudent Dialogue at BRA Bihar University Highlights Degree and Marksheet Issues

पिछले साल दिया आवेदन, अब तक नहीं बनी डिग्री

छात्र संवाद : - बीआरएबीयू में आई डिग्री को लेकर शिकायत - पीजी में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
पिछले साल दिया आवेदन, अब तक नहीं बनी डिग्री

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रेणु बाला और डॉ. अमर बहादुर शुक्ला मौजूद थे। छात्र संवाद में डिग्री और अंकपत्र पर नंबर नहीं चढ़ने के कई मामले सामने आये। छात्र संवाद में आये दीपक कुमार ने कहा कि वह सत्र 2016-19 का छात्र है। उसने पहली बार 23 सितंबर 2023 को डिग्री के लिए आवेदन किया। इसके बाद फिर 30 जुलाई 2024 को डिग्री के लिए आवेदन किया, लेकिन अब तक उसे डिग्री नहीं मिली है।

उसे उप परीक्षा नियंत्रक ने जल्द डिग्री देने का आश्वासन दिया। एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर के छात्र विकास कुमार ने कहा कि उसने वर्ष 2011 में ही परीक्षा पास की। पिछली जनवरी में डिग्री के लिए आवेदन दिया, लेकिन अब तक डिग्री नहीं मिली। पीजी सत्र 2023-25 की एमडीडीएम की छात्रा चंचल कुमारी ने कहा कि उसके एक पेपर पर नंबर नहीं चढ़े हैं। छात्र संवाद में उमाशंकर कुमार, रोहित कुमार और पप्पू कुमार ने पार्ट थ्री के अंक पत्र पर पार्ट वन और टू का नंबर नहीं चढ़ने की शिकायत की। इन छात्रों की शिकायत आईटी सेल के डॉ. नवीन कुमार और अमन राज को दी गई। छात्र संवाद में एक छात्रा अपने परिजनों के साथ पहुंची। उसने कहा कि उसका दाखिला पीजी में नहीं हुआ। छात्रा ने माना कि उसने इनवायस नहीं जमा किया था, जिस कारण वह दाखिले से चूक गई। छात्रा ने बताया कि उसे इनवायस जमा करने की जानकारी नहीं थी। छात्रा के परिजनों ने अधिकारियों पर दाखिले के लिए दबाव बनाया और कहा कि छात्रा काफी दिनों से चक्कर काट रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें