अंग्रेजी से किया ऑनर्स, विवि ने दी उर्दू की डिग्री
बीआरएबीयू में छात्र संवाद का आयोजन हुआ, जहां छात्रों ने डिग्री नहीं मिलने और पेंडिंग रिजल्ट की शिकायतें की। सौरभ कुमार ने बताया कि उसे गलत अंकपत्र मिला है, जबकि सरिता कुमारी ने मूल प्रमाण पत्र के लिए...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता छात्र संवाद का आयोजन हुआ। इसमें डिप्टी कंट्रोलर डॉ. आनंद दुबे और गेस्ट हाउस प्रभारी डॉ. अमर बहादुर शुक्ला भी मौजूद रहे।
छात्र संवाद में डिग्री नहीं मिलने और पेंडिंग रिजल्ट की शिकायत लेकर छात्र पहुंचे। एसएनएस मोतिहारी से आए सौरभ कुमार ने बताया कि वह अंग्रेजी ऑनर्स का छात्र है और उसे अंकपत्र उर्दू का मिल गया है। इसमें सुधार के लिए उसने आवेदन दिया है। प्रॉक्टर ने आईटी सेल के अमन राज को इसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया। छात्र संवाद में आई एसएनएस कॉलेज हाजीपुर की छात्रा सरिता कुमारी ने बताया कि वह सत्र 2015-18 की छात्रा है। उसने एक साल पहले मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक डिग्री नहीं मिली है। डिग्री नहीं मिलन से वह कहीं आवेदन नहीं कर पा रही है। प्रॉक्टर ने जल्द डिग्री बनाने का निर्देश दिया। एमएसकेबी की आई रजिया खातून ने बताया कि वह सत्र 2021-24 की छात्रा है उसके अंक पत्र पर पार्ट वन के अंक नहीं चढ़े हैं। प्रॉक्टर ने आईटी सेल को इसे ठीक करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।