Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरStudent Blackmailed on Facebook After Rejecting Marriage Proposal

युवती ने शादी का ऑफर ठुकराया तो युवक ने मांगी 5 लाख रंगदारी

बोचहां के एक गांव में एक बीए की छात्रा ने फेसबुक पर दोस्ती की, लेकिन शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवक ने लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 4 Nov 2024 12:39 AM
share Share

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड के एक गांव की बीए की छात्रा को फेसबुक पर दोस्ती महंगी पड़ गई। शादी का ऑफर ठुकराया तो लड़के ने फेसबुक पर लड़की का फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पीछा छोड़ने के लिए 5 लाख की रंगदारी मांगी है। वहीं, पिता व भाई को जान मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर लड़की की मां ने रविवार को थाना में सीतामढ़ी के परिहार के महावीर कुमार के खिलाफ आवेदन दिया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनके पति दिल्ली में मछली का कारोबार करते हैं। बेटा बंगाल में मजदूरी करता है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़का ने शादी का ऑफर दिया। बेटी ने ऑफर ठुकराया तो युवक उग्र हो गया। युवक घर तक परेशान न करे, इसलिए बेटी को पिता के साथ दिल्ली भेज दिया। पति और बेटे को कॉल कर धमकी दे रहा है व रंगदारी की मांग कर रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें