Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudent Abduction Case Tenth Grader Missing Near UCO Bank in Bochaha

बोचहां से दसवीं की छात्रा का अपहरण

बोचहां में न्यू मार्केट स्थित यूको बैंक के समीप एक कोचिंग सेंटर में दसवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने कोचिंग संचालक विपिन कुमार और सचिन कुमार पर आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू मार्केट बोचहां स्थित यूको बैंक के समीप एक कोचिंग सेंटर में मंगलवार को पढ़ने गई दसवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर परिजन ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कोचिंग संचालक विपिन कुमार व सचिन कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री के कोचिंग से देर शाम तक नहीं लौटने पर संचालक विपिन कुमार से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब दिया। उसे शक है कि विपिन और सचिन कुमार दोनों ने मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया है। इधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। कोचिंग संचालक पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया है। छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें