बोचहां से दसवीं की छात्रा का अपहरण
बोचहां में न्यू मार्केट स्थित यूको बैंक के समीप एक कोचिंग सेंटर में दसवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने कोचिंग संचालक विपिन कुमार और सचिन कुमार पर आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने पुलिस...
बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू मार्केट बोचहां स्थित यूको बैंक के समीप एक कोचिंग सेंटर में मंगलवार को पढ़ने गई दसवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर परिजन ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कोचिंग संचालक विपिन कुमार व सचिन कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री के कोचिंग से देर शाम तक नहीं लौटने पर संचालक विपिन कुमार से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब दिया। उसे शक है कि विपिन और सचिन कुमार दोनों ने मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया है। इधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। कोचिंग संचालक पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया है। छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।