Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStrong collision between bus and auto in Ahiyapur two injured

अहियापुर में बस व ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, दो जख्मी

अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास शुक्रवार देर शाम यात्रियों से भरी बस व ऑटो में टक्कर हो गई। इसमें ऑटो सवार दो लोग जख्मी हो गए। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 22 Jan 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास शुक्रवार देर शाम यात्रियों से भरी बस व ऑटो में टक्कर हो गई। इसमें ऑटो सवार दो लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद सीतामढ़ी एनएच पर जाम लग गया। इसकी सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने जाम समाप्त कराया।

इस बीच स्थानीय लोग भी यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे। हादसे में जख्मी दोनों लोगों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इसमें एक जख्मी रामप्रवेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, शिवजी पासवान को मामूली चोट आयी है। अहियापुर पुलिस ने बस व ऑटो को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि बस और ऑटो को जब्त कर लिया गया है। बस सीतामढ़ी से लुधियाना जा रही थी। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरे बस से जाने के लिए बोला गया है। इसके बाद सभी यात्री बैरिया के लिए रवाना हो गए। बताया कि ऑटो सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। कोहरे के कारण हादसे की बात सामने आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें