बिजली बिल के ब्याज की माफी के लिए कलेक्ट्रेट में धरना
भारी भरकम बिजली बिल के ब्याज को माफ कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। मुशहरी के कन्हौली बिशुनदत्त हरखु चौधरी टोला...
भारी भरकम बिजली बिल के ब्याज को माफ कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। मुशहरी के कन्हौली बिशुनदत्त हरखु चौधरी टोला व मोहन सहनी टोला के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनका कहना था कि बीपीएलधारियों को मुफ्त बिजली देने का केन्द्र सरकार ने आश्वासन दिया था। एस्सेल कंपनी ने 2014 में कुछ लोगों को बिल भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद एनबीपीडीसीएल कंपनी आई और 2020 में कोरोना के बाद दस से 50 हजार रुपये तक का बिजली बिल भेजा गया। इसके कारण इन इलाकों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि हालत यह है कि जितना बिजली बिल है उतना ही ब्याज हो गया है। ऐसे में लोग कहां से बिजली बिल जमा करेंगे। जिला पार्षद अमित कुमार, शत्रुघ्न राय, आनंद लाल दास आदि ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग किया है कि उनका ब्याज माफ किया जाए मूलधन ही लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।