फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं : एसएसपी
गायघाट में एसएसपी सुशील कुमार ने पुलिस थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी और अन्य डेटा की जांच की। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए। नियमित गश्ती और वित्तीय संस्थानों की...
गायघाट,एक संवाददाता। थाना का शुक्रवार को एसएसपी सुशील कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी, ईमेल समेत अन्य डाटा की जांच की। सिरिस्ता कक्ष में गुंडा पंजी, केस डायरी, अनुसंधान पंजी, स्टेशन डायरी, गश्ती पंजी, रनिंग रजिस्टर समेत अन्य पंजियों को देखा। फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। नियमित गश्ती, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, आभूषण दुकान सहित वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व बिक्री करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। होली में किसी प्रकार का उपद्रव न हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर थानेदार उमाकांत सिंह व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।