Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSSP s Surprise Inspection at Ahiyapur Police Station Focus on Quality Investigation and Smart Policing

एसएसपी ने अहियापुर थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर में एसएसपी सुशील कुमार ने अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और स्मार्ट पुलिसिंग के टिप्स दिए। उन्होंने लंबित कांडों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 11 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा भी मौजूद थीं। एसएसपी ने थानेदार के चेंबर में थाने में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया। उनको गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान व स्मार्ट पुलिसिंग कैसे करें इसको लेकर टिप्स दिया।

एसएसपी ने सीसीटीएनएस, सिरिस्ता, इंस्पेक्टर कार्यालय, मालखाना में जाकर उसका भौतिक सत्यापन किया। थाने में ओडी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को कैसे फरियादी से मित्रवत व्यवहार किया जाए, इसको लेकर दिशा निर्देश दिया। अहियापुर थाने में पेंडिंग कांडों की संख्या अधिक है, इसके निष्पादन को लेकर उन्होंने थानेदार को टास्क सौंपा। थाने की गश्ती नियमित समय से निकलती है या नहीं, गश्ती का कौन-कौन सा रूट है। डायल 112 की टीम को क्राइम के हॉट स्पॉट पर रखा जाता है की नहीं, शिकायत मिलने के बाद रिस्पांस टाइम कितना है, इसके बारे में भी थानेदार से उन्होंने जानकारी ली है।

वहीं, एसएसपी ने बताया कि अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान थाने सिरिस्ता, सीसीटीएनएस, वायरलेस, डायल 112, थाने के गश्ती वाहन व उनके स्थानों का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली। थाने में लंबित कांडों की संख्या अधिक है, इसका निष्पादन को लेकर निर्देश दिया गया। बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली हैं। इसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें