आत्म चिंतन की विधि है श्रीमद्भागवत: बीके कंचन
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को मनाईन मिडिल स्कूल के मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इसमें कथावाचिका बीके कंचन ने श्रीमद्भागवत से आत्म बोध...
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को मनाईन मिडिल स्कूल के मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इसमें कथावाचिका बीके कंचन ने श्रीमद्भागवत से आत्म बोध कराया। उन्होंने कहा कि भागवत वास्तव में आत्म चिंतन करने की विधि है। उन्होंने वेद व्यास की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ही जीवन का मूल है।
उन्होंने मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है... संगीतमय गीत से श्रोताओं को झूमा दिया। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह, जिला मंत्री राकेश कुमार यादव, वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, बीके मनोरमा दीदी व सुबोध कुमार पाठक ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। संचालन रिशु भाई ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।