Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSpecial Trains for Diwali and Chhath Puja 122 Pairs Operated by East Central Railway

हुबली-मुजफ्फरपुर एवं बेंगलुरू-दानापुर के बीच चलेगी पूजा विशेष ट्रेन

मुजफ्फरपुर में दीपावली और छठ पूजा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 122 जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, हुबली-मुजफ्फरपुर और बेंगलुरू-दानापुर के बीच भी विशेष ट्रेनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 Oct 2024 05:47 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 122 जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी विशेष ट्रेनें ऐसी भी हैं जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं। इसी क्रम में इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हुबली-मुजफ्फरपुर एवं एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एक-एक जोड़ी पूजा विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ी संख्या 07373 हुबली-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष हुबली से 27 अक्टूबर को शाम 05.20 बजे खुलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन शाम चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 07374 मुजफ्फरपुर-हुबली पूजा विशेष 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर 01.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा विशेष 03 नवंबर को एसएमवीटी बेंगलुरू से रात 11 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन शाम 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा विशेष 09 नवंबर को दानापुर से सुबह 08.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी। यात्री एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें