Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSpecial Train 05299 from Muzaffarpur to Tiruchirappalli Amid High Passenger Demand
मुजफ्फरपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के बीच वन-वे स्पेशल का परिचालन
मुजफ्फरपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के लिए 05299 वन-वे स्पेशल ट्रेन 29 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 2 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और 31 मार्च को शाम 6.30 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी। इसमें 6 स्लीपर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 March 2025 05:44 AM

मुजफ्फरपुर। यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे 05299 मुजफ्फरपुर-तिरूच्चिराप्पल्लि वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 29 मार्च को खुलेगी और हाजीपुर-छपरा- सीवान-गोरखपुर-कानपुर-भोपाल-नागपुर के रास्ते जाएगी। यह मुजफ्फरपुर से दोपहर 2 बजे खुलेगी। 31 मार्च की शाम 6.30 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी। इसमें 6 स्लीपर और 8 जेनरल बोगिया होंगी। इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूमरे के मुख्य जनसपर्क पदाधिकरी सरस्तवी चंद्र ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।