Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSpecial Exams for Bachelor Part-1 at BRA Bihar University Begin Nov 18 with 25 000 Candidates

स्नातक विशेष परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू

मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-1 की विशेष परीक्षा 18 नवंबर से होगी। इसमें 25,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा पांच सत्रों के लिए आयोजित की जा रही है, और विद्यार्थियों को इस परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Nov 2024 07:03 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-1 की विशेष परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेष परीक्षा 18 नवंबर से होनी है। परीक्षा में 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा पांच सत्रों के लिए हो रही है। इसके बाद इन सत्रों के विद्यार्थियों को पार्ट-1 की परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा। विवि के परीक्षा विभाग ने किसी केंद्र पर कितने परीक्षार्थी बैठेंगे इसका खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। दो से तीन दिन में इसका एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, स्नातक की विशेष परीक्षा में दस केंद्र बनाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी केंद्र बनाने पर मुहर नहीं लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें