बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीकाकरण का चलेगा विशेष अभियान, लगेगा शिविर
बाढ़ प्रभावित इलाकों में मानसून के दस्तक से पहले कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वैसे गांव व टोला जो बाढ़ के समय डूबे रहते हैं उसको चिह्नित कर...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
बाढ़ प्रभावित इलाकों में मानसून के दस्तक से पहले कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वैसे गांव व टोला जो बाढ़ के समय डूबे रहते हैं उसको चिह्नित कर वहां पर विशेष शिविर का आयोजन होगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पाण्डेय ने बताया कि डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर टीका के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
बताया कि बाढ़ प्रभावित औराई, गायघाट, मोतीपुर, मीनापुर व कटरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहां पर जो भी 45 साल से लेकर 60 वर्ष के वरीय नागरिक हैं उनकी पहचान कर विशेष शिविर लगाकर टीका लगाया जाएगा। कहा कि एक माह बाद जब मानसून शुरू होगा उस समय टीका का कार्यक्रम आयोजित करना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है। सभी जगह पर कितना सत्र व कहां लगाया जाए इसकी रिपोर्ट पीएचसी से मांगी गई है। पीएचसी से रिपोर्ट आने के बाद विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।