Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSpecial Bachelor s Exam Begins at BRABU with 24 000 Students Participating

बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा शुरू

- 12 केंद्रों पर हो रही पार्ट वन की परीक्षा - एमएड में भी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 18 Nov 2024 07:45 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा सोमवार से 12 केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन ग्रुप ए और बी के पेपर 1 के विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रमोटेड, अनुपस्थित, फेल या छूटे हुए विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। इसमें 24 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा के लिए विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 और दूसरी पाली दोपहर 1 से शाम चार बजे तक चली। परीक्षा को लेकर नौ बजे से ही छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे। मुजफ्फरपुर में स्नातक की विशेष परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं। मुख्य विषयों की परीक्षा 21 नवंबर तक होगी और 22 नवंबर से प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा होगी।

उधर, पार्ट वन की परीक्षा के साथ बिहार विवि के तीन कॉलेजों में एमएड में भी दाखिला शुरू हुआ। पहले दिन कॉलेजों में कम ही छात्र पहुंचे। एमएड की 150 सीट है, जबकि प्रवेश परीक्षा में 77 छात्र ही पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें