सिपाही पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

जिले में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच इंसाफ की गुहार लगायी। उसके साथ पांच साल का बेटा व बूढ़ी मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 March 2020 10:28 PM
share Share

जिले में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच इंसाफ की गुहार लगायी। उसके साथ पांच साल का बेटा व बूढ़ी मां थी। वह दोपहर बाद से देर शाम तक पुलिस कार्यालय में बैठी रही। वह पति पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही थी। दोनों के बीच सुलह कराने के लिए देर शाम तक कवायद जारी रही। महिला मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी, लेकिन उसकी बूढ़ी मां ने बताया कि शेखपुरा जिला के रहने वाले सिपाही से उसकी बेटी की शादी हुई है। दामाद पिछले चार साल से उसकी बेटी से अलग रह रहा है। उसकी बेटी पर आभूषण व अन्य सामान चुराने का केस भी कर दिया। नाती की भी पढ़ाई -लिखाई ठीक से नहीं हो पा रही है। वह इंसाफ के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची है। वहीं, सिटी एसपी ने नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद है। सिपाही से बातचीत की गई है। वह पत्नी के साथ रहने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें