Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSocial Media Photo Viral Young Woman Files FIR Against Five in Saraiya

युवती का फोटो किया वायरल, पांच पर केस

सरैया में एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि एक लड़के ने उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मामले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 14 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिया गया। इसको लेकर युवती ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस बताया कि दो साल पहले पड़ोस का एक लड़का सुनील कुमार मेरे साथ कोचिंग पढ़ने जाता था। बातचीत नहीं करने पर पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा। डर से उससे बातचीत करने लगी। इसी दौरान वह मेरे साथ एक फोटो खींच लिया। उसके बाद ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। उसके बाद परिजनों ने सरैया थाना में 2022 में हीं एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके बाद पंचायत में माफी मांगकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। फरवरी में शादी होनेवाली है, जिसकी जानकारी होने के बाद सुनील कुमार अन्य चार लोगों के साथ मिलकर फोटो को दोबारा वायरल कर दिया है। थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें