नहीं बंद होगा सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन
मुजफ्फरपुर में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बिजली विभाग को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि स्मार्ट मीटर में राशि खत्म होने पर भी सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री शहरी...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट मीटर में राशि नहीं रहने पर भी सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन बंद नहीं होगा। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, शहरी-1/शहरी-2 मुजफ्फरपुर) को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि विभागीय आदेश के अनुसार सरकारी कार्यहित में इस्तेमाल हो रहे स्मार्ट मीटर को प्रिविलेज मोड में करने का प्रावधान है। साथ ही, प्रीपेड मीटर के केवल रिचार्ज न होने के आधार पर विद्युत आपूर्ति को बंद नहीं करने का अनुरोध किया गया है। पत्र के साथ 160 स्मार्ट मीटरों की सूची भी भेजी गई है। दरअसल नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी हर घर नल-जल योजना के तहत 5 व 3 एचपी के सबमर्सिबल मिनी मोटर पंप लगाए गए हैं। हालांकि, प्रिविलेज मोड में नहीं होने से मीटर में राशि खत्म होने पर सबमर्सिबल को विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। ऐसे हालात में सबमर्सिबल नहीं चलने पर संबंधित इलाकों में जलसंकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।