एसकेएमसीएच में 150 बेड की इमरजेंसी को मंजूरी, नया भवन बनेगा
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 150 बेड की इमरजेंसी को स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिल गई है। वर्तमान में 50 बेड की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण समस्या हो रही थी। इसके अलावा, मातृ शिशु...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में 150 बेड की इमजरेंसी की स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिल गई है। विभाग की ओर से इस संबंध में एसकेएमसीएच के अधीक्षक को पत्र भी आया है। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि नया इमरजेंसी भवन बनाने की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल को दी गई है। बीएमएसआईसीएल ही नये इमरजेंसी भवन के लिए जगह चिन्हित करेगी।
अधीक्षक ने बताया कि एसकेएमसीएच में अभी 50 बेड की इमरजेंसी है। इमरजेंसी में बेड कम होने के कारण मरीजों को जमीन पर लिटाना पड़ता है। इमरजेंसी में हर दिन 100 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। पिछले दिनों मरीजों की भीड़ को देखते हुए 20 बेड की एक अतिरिक्त इमरजेंसी खोली गई लेकिन इसके बाद भी मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण सभी मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा था। मरीजों की परेशानी को देखते हुए एसकेएमसीएच प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को इमरजेंसी में बेड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे मंजूरी दी है।
अधीक्षक ने बताया कि एसकेएमसीएच में 150 बेड की इमजरेंसी बनाने के अलावा एमसीएच में भी 100 अतिरिक्त बेड की मंजूरी मिली है। इसके बाद एसकेएमसीएच में अब 200 बेड का मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) होगा। इस काम का जिम्मा भी बीएमएसआईसीएल को दिया गया है। एमसीएच में भी बेड की कमी के कारण कई बार गर्भवती का प्रसव जमीन पर ही कराना पड़ता है। बेड की संख्या बढ़ने के बाद यह परेशानी दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।