मछली मारने के लिए दो पक्षों में झड़प
थानाक्षेत्र की सरावे पंचायत के तारापट्टी गांव में बुधवार सुबह दो समुदायों के बीच तालाब में मछली मारने को ले हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक पक्ष के नीरज कुमार सिंह उर्फ पप्पू (40), शैलेंद्र कुमार सिंह (45)...
थानाक्षेत्र की सरावे पंचायत के तारापट्टी गांव में बुधवार सुबह दो समुदायों के बीच तालाब में मछली मारने को ले हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक पक्ष के नीरज कुमार सिंह उर्फ पप्पू (40), शैलेंद्र कुमार सिंह (45) मकसूदन सिंह (50) एवं प्रशांत कुमार सिंह (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को खजौली पीएचसी में भर्ती करवाया गया।
नीरज कुमार सिंह उर्फ पप्पू का सिर फट गया है। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शेष का इलाज खजौली पीएचसी में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह तारापट्टी के वार्ड संख्या पांच में स्थित तालाब में मछली उपला रही थी। एक समुदाय के लोगों ने तालाब में उपला रही मछली पकड़ना शुरू किया। मल्लाह ने इसकी सूचना तालाब मालिक को दी। तालाब में अनाधिकृत रूप से मछली पकड़ने से रोक लगाने पर वे लोग आक्रोश में आ गये। करीब 20 की संख्या में लोगों ने लाठी कुल्हाड़ी से प्रहार कर सबों को जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि तारापट्टी गांव में तालाब में मछली मारने को ले दो गुटों में झड़प होने की सूचना मिली है। लेकिन अबतक किसी पक्ष से एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज मामले की जांच की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।