Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSkeleton Found in Bihar Village Shocks Local Residents

सरैया में केले के बगीचे में मिला नर कंकाल

सरैया के आनंदपुर गंगोलिया गांव में शुक्रवार को झाड़ी में नर कंकाल मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने कंकाल के साथ कई अन्य वस्तुएं भी बरामद की हैं। स्थानीय युवकों ने कंकाल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की गोरीगामाडीह पंचायत के आनंदपुर गंगोलिया गांव में शुक्रवार की दोपहर झाड़ी से नर कंकाल मिला है। सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। सरैया थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं, एफएसएल की टीम ने खोपड़ी, सीने की हड्डी, जबड़ा, हाथ और पैर की हड्डी, कमर की हड्डी, दांत, माला, चप्पल एवं मोबाइल बरामद कर जांच के लिए सरैया पुलिस को सौंपा है।

जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न ठाकुर का घर के पीछे केला का बगीचा है। परिवार के लोग मुजफ्फरपुर शहर में रहते हैं। यहां कभी-कभार आते हैं। शुक्रवार को गांव का ही एक लड़का केले के बगीचा में गया था, जहां नर कंकाल देखकर घर जाकर मां व अन्य लोगों को जानकारी दी। उसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया नर कंकाल पुरुष का प्रतीत हो रहा है। वैज्ञानिक जांच के बाद ही लिंग की जानकारी हो पाएगी। थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हड्डियों की जांच रिपोर्ट तथा बरामद मोबाइल के आईएमईआई और सिमकार्ड से शिनाख्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें