Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSix months after the BHMS examination the students wait for the result

बीएचएमएस की परीक्षा के छह माह बाद भी छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र बीएचएमएस की परीक्षा के छह महीने बाद भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कुलपति प्रो. राजेश सिंह से मिलकर छात्रों ने रिजल्ट जारी करने की मांग की। छात्रों का कहना है कि...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरTue, 4 June 2019 02:21 PM
share Share

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र बीएचएमएस की परीक्षा के छह महीने बाद भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कुलपति प्रो. राजेश सिंह से मिलकर छात्रों ने रिजल्ट जारी करने की मांग की। छात्रों का कहना है कि वे 2013 बैच के फाइनल हैं। उनका सत्र पिछले साल 2018 में ही क्लीयर हो जाना चाहिए था। पिछले साल दिसंबर में परीक्षा ली गई। लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो सका है।

छात्रों का कहना है कि सत्र देर होने के कारण कई तरह की दिक्कत आ सकती है। छात्रों का कहना था कि पिछले चार महीने के भीतर कई बार विवि अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। छात्रों ने कुलपति से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। कुलपति ने छात्रों को जून के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले छात्र परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार से भी मिले थे। रिजल्ट की प्रक्रिया को लेकर संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें