Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSix-Month Salary Delay for Ward Attendants at SKMCH Muzaffarpur

मेडिकल कॉलेज के वार्ड अटेंडेंट को छह महीने से वेतन नहीं

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में वार्ड अटेंडेंट्स को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मियों ने उपाधीक्षक से शिकायत की और अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। निजी एजेंसी के तहत काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज के वार्ड अटेंडेंट को छह महीने से वेतन नहीं

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में वार्ड अटेंडेंट को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मियों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह से की। इसके बाद कर्मियों ने अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कर्मियों का कहना है कि वे निजी एजेंसी के तहत काम करते हैं। छह महीने पहले वेतन मिला था। इसके बाद दीपावली-छठ में भी वेतन नहीं मिला। पैसे के अभाव में स्थिति काफी बिगड़ गई है।

कर्मियों ने कहा कि जब भी वेतन मांगते हैं तो एजेंसी नौकरी से निकालने की धमकी देती है। कर्मियों ने यह भी कहा कि जब हमलोगों ने वेतन की मांग की तो आनन फानन बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने को एजेंसी कह रही है। शिकायत करने वालों में विशाल कुमार, मिथिलेश कुमार, मो सोहैल, साहिल कुमार, शीला देवी आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें