Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSix hours of power failure also faced with shortage of water

छह घंटे बिजली गुल, पानी की किल्लत से भी जूझे

शहर के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को चार से छह घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान गर्मी से शहरवासी बेचैन हो गए। घरों में मोटर नहीं चलने से पानी की किल्लत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 1 April 2021 11:50 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

शहर के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को चार से छह घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान गर्मी से शहरवासी बेचैन हो गए। घरों में मोटर नहीं चलने से पानी की किल्लत हो गई। पानी के जार खरीदकर काम चलाना पड़ा। इस बारे में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य और तारों से सटे पेड़ों की छंटनी के कारण बिजली काटी गई थी।

ब्रह्मपुरा, दाउदपुर कोठी, मिस्कॉट के अघोरिया बाजार, पड़ाव पोखर, आमगोला सहित माड़ीपुर के दो फीडरों में करीब पांच घंटे तक शटडाउन लिया गया। माड़ीपुर के रमेश कुमार ने कहा कि करीब एक साल से मेंटेनेंस का काम चल रहा है। अबतक काम पूरा नहीं हो सका। ठंड के दिनों में पांच से छह घंटे बिजली गुल हो रही थी तो ज्यादा असर नहीं दिख रहा था, लेकिन गर्मी में इस तरह के संकट से दिक्कत आ रही है। इसी तरह आने वाले दिनों में घंटों बिजली कटेगी तो बड़ी मुसीबत हो जाएगी। पवन कुमार ने कहा कि पेड़ों की छंटाई का काम विभाग को गर्मी से पहले ही कर लेना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें