Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSimultala Residential School Entrance Exam Selected Candidates Only for Main Exam on December 20

प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चे ही मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल

मुजफ्फरपुर में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल 600 बालक और 600 बालिका अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चे ही 20 दिसंबर को आयोजित मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है। दो पाली में कुल 300 अंकों के लिए परीक्षा होगी।

सिमुलतला, जमुई के सत्र 2025-26 में नामांकन को लेकर 18 अक्टूबर को प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सम्मिलित अभ्यर्थियों, अभिभावक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा के सफल 600 बालक एवं 600 बालिका अभ्यर्थियों का कोटिवार परीक्षाफल समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। मुख्य प्रवेश परीक्षा का प्रवेशपत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

10 बजे से होगी पहली पाली, आधे घंटे पहले तक मिलेगा प्रवेश

पहली पाली सुबह 10 बजे से होगी। 12.30 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी। इसमें गणित और बौद्धिक क्षमता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। दूसरी पाली 1.30 बजे से होगी। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से सवाल पूछे जारएंगे। 40-40 अंकों के लिए सभी में सवाल होंगे। परीक्षार्थी को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। विलंब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रश्नपत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे। प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर पांचवीं स्तर का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें