चांदपुरा में कलशयात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा शुरू
प्रखंड के चांदपुरा गांव में सोमवार को कलशयात्रा के बाद कलश स्थापन पूजा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो गई। यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के अनुसार कलश यात्रा में 275 कलश यात्री शामिल...
प्रखंड के चांदपुरा गांव में सोमवार को कलशयात्रा के बाद कलश स्थापन पूजा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो गई। यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के अनुसार कलश यात्रा में 275 कलश यात्री शामिल थे। अहले सुबह भक्तिपूर्ण माहौल में बैंड-बाजे, झांकी आदि से सजी हुई कलश शोभायात्रा चांदपुरा गांव से सकरी,भराव होते हुए बागमती नदी के कनौजर घाट पहुंची। जहां पंडित हरिओम शास्त्री से कलश पूजन के बाद जलबोझी कराया गया। इसके बाद माथे पर जलयुक्त कलश लिए कलश यात्री यहां से सोमनाही,भराव, कल्याणनगर, खनुआ होते हुए चांदपुरा स्थित यज्ञस्थल पहुंचे। यज्ञ स्थल पर कलश स्थापन पूजन कराया गया। कलशयात्रा के दौरान शिवनाथ सिंघानिया, जयवर्धन द्विवेदी, गौरव कुमार,त्रिलोकीनाथ,अजीत राय, तेज नारायण राय, हरिनारायण राय,रौशन ठाकुर, शिवराम राय सक्रिय थे। शाम में कथा वाचिका कृष्णप्रिया ने सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कराई। पहले दिन की कथा में उन्होंने बताया कि भगवान के चरणों में सारी दुनिया के संकटों का से मुक्ति संभव है। उन्होंने भागवत कथा प्रसंग की शुरुआत की व भागवत के महत्व को बताया। उन्होंने बद्रीनाथ के प्रसंगों एवं महत्वों पर चर्चा की व कहा कि बद्रीनाथ की कृपा होने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बद्रीनाथ के संदर्भ में कई बातों का जिक्र किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।