Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsShri Shyam Gungaan Yatra A Memorable Celebration in Muzaffarpur

श्री श्याम गुणगान यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत

मुजफ्फरपुर में श्री श्याम गुणगान यात्रा का छठा दिन मनाया गया। पंडित संतोष झा और आचार्य अमर पांडेय ने भजन गायक राजीव सोनी को सम्मानित किया। राजीव सोनी ने कई भजन प्रस्तुत किए। यात्रा ने विभिन्न मंदिरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 6 March 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
श्री श्याम गुणगान यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री श्याम गुणगान यात्रा सह प्रभातफेरी के छठे दिन पूरा शहर श्याममय हो गया। यात्रा की शुरुआत से पहले पंडित संतोष झा ने चंदन तिलक लगाकर और आचार्य अमर पांडेय ने शॉल ओढ़ाकर भजन गायक राजीव सोनी को सम्मानित किया।

राजीव सोनी ने यात्रा में एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर यात्रा को यादगार बना दिया। यात्रा श्याम मंदिर सूतापट्टी से निकलकर गोदाम गली, सरैयागंज टावर, अन्नपूर्णा माता मंदिर पहुंची, जहां मंदिर प्रबंध समिति के अनिल भरतिया एवं सदस्यों ने स्वागत किया। उसके बाद यात्रा गौशाला होते हुए श्री राणी सती दादी मंदिर दादीधाम सिकंदरपुर पहुंची। यहां मंदिर प्रबंध समिति के दर्जनों सदस्यों ने यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया। यात्रा त्रिवेणी अपार्टमेंट, द्वारिकापुरी, सिकन्दरपुर, टावर, सूतापट्टी होते हुए वापस श्याम मंदिर पहुंची। यहां जगदीश बंका और विजय क्याल ने श्याम भक्तों का स्वागत कर प्रसाद का वितरण किया। यात्रा में सज्जन सुरेका, आशीष मोजासिया, आयुष चाचान, गौतम चाचान, गणेश अग्रवाल, किशन तुलस्यान, आराध्या आशी, श्रेया तुलस्यान आदि मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें