श्रेयसी सिंह से लेकर मानवी मधु कश्यप तक पर पूछे गए सवाल
मुजफ्फरपुर की श्रेयसी सिंह, जो पेरिस ओलम्पिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, का नाम बीपीएससी परीक्षा में चर्चा में रहा। 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में करेंट अफेयर्स के सवालों की...
मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता श्रेयसी सिंह, विधानसभा सदस्य, जिन्होंने पेरिस ओलम्पिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई हैं? शुक्रवार को बीपीएससी की परीक्षा में श्रेयसी सिंह से लेकर मानवी मधु कश्यप, मानवाधिकार जैसे विषयों पर भी सवाल पूछे गए।
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में करेंट अफेयर्स पर अधिक सवाल पूछे गए। अभ्यर्थियों ने कहा कि इसबार पांच की जगह हर सवाल में जवाब के चार विकल्प दिये गए थे। चार विकल्प होने से आसानी हुई। पांच विकल्प में हम उलझकर रह जाते थे।
जिले में 42 केंद्रों पर परीक्षा हुई। लगभग 25 हजार परीक्षार्थी आवंटित थे, जिनमें अलग-अलग केंद्रों पर 900 से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश मिलना था। कई केंद्रों पर परीक्षार्थी 11 बजे के बाद भी पहुंचे। उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। चैपमैन, डीएन स्कूल, राधा देवी स्कूल समेत अन्य केंद्रों पर ऐसे परीक्षार्थियों ने कहा कि हमलोग नहीं देख पाए थे कि एडमिट कार्ड की दो प्रति लेकर आना है। एक प्रति और लेने गए तब तक समय हो गया था। जिले में आरा, गया, सासाराम समेत अन्य जिलों से अभ्यर्थी आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।