शाम छह बजे बंद करायी गई दुकानें, रात होते ही सड़कें सुनी
कोरोना पर रोकथाम के लिए सोमवार को बाजार व मंडियां शाम छह बजे ही बंद हो गईं। सरकार के नए निर्देशों के बाद संध्या साढ़े पांच बजे से ही दुकानदार...
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता
कोरोना पर रोकथाम के लिए सोमवार को बाजार व मंडियां शाम छह बजे ही बंद हो गईं। सरकार के नए निर्देशों के बाद संध्या साढ़े पांच बजे से ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें समेटने लगे। घड़ी की सूई छह पर जाते ही दुकानों के शटर गिरा गए। दुकानों व शोरूम के अलावा फुटपाथों पर सजने वाली फल, सब्जी व फास्ट फूड आदि की दुकानें भी संध्या छह बजे बंद हो गईं। सिर्फ दवा व डेयरी की दुकानें ही खुली रहीं।
वहीं, निर्देशों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान व विभिन्न थानों की पुलिस ने शहर के मोतीझील, कल्याणी, सरैयागंज, जीरोमाइल, लक्ष्मी चौक, पानी टंकी चौक व छाता चौक आदि बाजार व मंडियों में जांच की। इस दौरान शाम छह बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराया गया। साथ ही दुकानदार को फटकार लगायी गई। मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना किया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद फौरन दुकानें बंद हो गईं। दुकानें बंद होने के कारण शाम सात बजे के बाद शहर की अधिकतर सड़कें सुनी हो गईं। अत्यधिक ट्रैफिक वाले सरैयागंज, अखाड़ाघाट रोड, मोतीझील, ब्रह्मपुरा, अघोरिया बाजार आदि इलाकों की सुनसान हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।