पुलिस के पहुंचते ही दुकानें बंद, आठ पर जुर्माना
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एसडीएम पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार की देखरेख में सोमवार को शहर के दर्जनभर बाजार व मंडियों में संध्या सात बजे के बाद...
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एसडीएम पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार की देखरेख में सोमवार को शहर के दर्जनभर बाजार व मंडियों में संध्या सात बजे के बाद दुकानें बंद करायी गईं। एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ नगर थाना व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सात बजे के बाद खुले दुकानों को बंद कराया। इस दौरान निर्देश के उल्लंघन पर आठ दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।
सोमवार के कारण ग्राहकों की अधिक भीड़ रहने से दुकानदार दुकान बंद करने से परहेज करते रहे। लेनिन चौक, माड़ीपुर, इमलीचट्टी, जिला परिषद मार्केट, सरैयागंज, अखाड़ाघाट व सिकंदरपुर आदि बाजारा व मंडियों में दुकानों को बंद कराया गया। इस दौरान शाम सात बजे के बाद खुली दुकानों के संचालक व कर्मियों को फटकार लगायी गई। वहीं, लाठी के साथ गश्त कर रहे पुलिस जवानों को देखकर आनन-फानन में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लीं। वहीं, जिन इलाकों में पुलिस टीम नहीं पहुंनी वहां दुकानें रात आठ बजे तक खुली रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।