पिता-पुत्र की हत्या में शामिल शूटर को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा
मंगुरहिया चौक पर 13 फरवरी को अनिल कुमार यादव और उनके बेटे विराट कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने मुख्य शूटर विवेक कुमार सिंह को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हत्या के मामले...
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगुरहिया चौक पर बीते 13 फरवरी की देर रात हीरापुर निवासी अनिल कुमार यादव (48) और उनके पुत्र विराट कुमार (21) की गोली मारकर हत्या में शामिल शूटर जैतपुर थाने के रामकृष्ण दुबियाही निवासी विवेक कुमार सिंह को हीरापुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या मामले में अनिल यादव के छोटे भाई पैक्स अध्यक्ष ने पांच अज्ञात और एक साजिशकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को काफी दिनों से विवेक की तलाश थी। हीरापुर के ग्रामीणों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेक की पहचान की गई। वह पांच अन्य साथियों के साथ जगिरिया में जुटा था। उसके बाद वहां से पीछा किया। भेलाईपुर गांव के पास उसे पकड़ लिया गया। उसके बाद जगदीशपुर गांव में पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं उसके चार साथी भागने में सफल रहे।
थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि बाप-बेटे की हत्या में शामिल शूटर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मंगुरहिया चौक पर मिठाई दुकान का उद्घाटन होने वाला था। दुकानदार अनिल कुमार यादव और उनका पुत्र विराट कुमार दुकान की सजावट कर रहा था। इसी बीच बदमाशों ने दोनों को गोलियों से भून दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।