एमआईटी की छात्रा शिवानी को मिला अवार्ड
मुजफ्फरपुर की एमआईटी की छात्रा शिवानी ने एंसियेंट, नॉलेज इन मॉडर्न टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बेस्ट पेपर राइटिंग के लिए पुरस्कार जीता। उन्हें प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा...
मुजफ्फरपुर। एमआईटी की आईटी ब्रांच की सत्र 2021-25 की छात्रा शिवानी को एंसियेंट, नॉलेज इन मॉडर्न टेक्नोलॉजी अंडर नॉलेज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी थीम पर बेस्ट पेपर राइटिंग के लिए आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने पर एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने पार्टिसिपेशन अवार्ड दिया। भारतीय शिक्षा मंडल (बीएसएम) विविभा ने यूजी, पीजी, पीएचडी छात्रों और 40 वर्ष से कम उम्र के पेशेवरों सहित सभी श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए एक शोध पत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया, ताकि उनके द्वारा प्रदान किए गए विषयों पर शोध प्रस्तुत किया जा सके। प्रतिभागियों ने आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराया और अपने पर्चे ऑनलाइन जमा किए। विभिन्न क्षेत्रों के चयनित उम्मीदवारों को सात अक्टूबर को दरभंगा में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। शिवानी को कैबिनेट मंत्री दिलीप जोशी से पुरस्कार मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।