शिवरात्रि पर शहर में निकली शिव बारात
हर कोई भोलेनाथ की प्रेम में सराबोर होकर झूम रहा था। भक्त एकादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर धन्य हो रहे थे। अवसर था गुरुवार को गोलारोड स्थित रामसंकीर्तन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 11 March 2021 08:41 PM
हर कोई भोलेनाथ की प्रेम में सराबोर होकर झूम रहा था। भक्त एकादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर धन्य हो रहे थे। अवसर था गुरुवार को गोलारोड स्थित रामसंकीर्तन आश्रम से 11 झांकियों के साथ निकली शिव बारात की। शिव-पार्वती के विवाहोत्सव को लेकर धूमधाम के साथ निकली बारात में शामिल देवी-देवताओं सहित अन्य झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं। मौरी पहने शिवलिंग की एक झलक पाने के लिए लोग घरों के बाहर व छतों पर आ गए थे। जगह-जगह बनाये गये तोरण द्वार पर बारात रुक रही थी और भक्त स्वागत कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।