Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSevere Traffic Jam on NH 722 and SH 86 in Saraiya Due to Illegal Encroachments

सरैया में आठ घंटे लगा रहा महाजाम, रेंगते रहे वाहन

सरैया में एनएच 722 और एसएच 86 पर शनिवार को 10 बजे से 6 बजे तक महाजाम लगा रहा। वाहन रेंगते रहे और एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे दुकानदारों का अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 9 Nov 2024 09:01 PM
share Share

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 722 व एसएच 86 पर शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक महाजाम लगा रहा। इस दौरान वाहन रेंगते रहे। एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों समय लग रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरैया में एनएच के दोनों किनारे दुकानदारों का अवैध कब्जा है। खरीदारी करने वाले ग्राहक भी अपनी बाइक व कार को सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं। यही हाल बाया नदी पुल का भी है। पुल की दोनों तरफ ठेला और मछली वाले अपनी दुकान सजाते हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। लंबे समय से सरैया को जाम से निजात दिलाने की मांग हो रही है। कुछ माह पूर्व सरैया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने एसडीएम पश्चिमी को पत्र भेज कर अतिक्रमण खाली करवाने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात करने की मांग की थी, लेकिन तत्कालीन एसडीएम पश्चिमी के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिछले एक सप्ताह से लगातार जाम लग रहा है, जिस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें