देर रात आंधी-पानी से बिजली-पानी की व्यवस्था चरमराई
- शहर से गांवों तक घंटों गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान - बिजली नहीं

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई 1.2 मिलीमीटर बारिश ने बिजली विभाग के निर्बाध आपूर्ति की पोल खोलकर रख दी। आंधी-बारिश के बाद शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल रही। इस कारण शहरी इलाकों में लोगों को पेयजल आपूर्ति से लेकर कई परेशानियों से जूझना पड़ा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। शहरी इलाकों में नयाटोला, सिकंदरपुर, पक्की सराय में करीब चार घंटे तक बिजली गायब रही। हालांकि, इसे सुबह आठ बजे तक बहाल कर लिया गया। लेकिन पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। इससे इन इलाकों के लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा।
लोगों के लिए राहत की बात सीता नवमी को लेकर मंगलवार को छुट्टी का दिन घोषित होना रहा। इससे कार्यालय से लेकर स्कूल जानेवाले बच्चों तक ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।