प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग
औराई में तेज पछुआ हवा के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रशासन ने अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते नेताओं ने डीएम और सीओ से अलाव की मांग की है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बुजुर्गों और बच्चों...
औराई, एसं। तेज पछुआ हवा के कारण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से क्षेत्र में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। विभिन्न दलों के नेताओं ने डीएम व सीओ से प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा एवं पंचायत में मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। इधर, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुजुर्गों एवं बच्चों को घर से बाहर नहीं निकाले की सलाह दी जा रही है। गर्म पानी एवं गर्म भोजन का ही सेवन करने को कहा जा रहा है। ठंड लगने के बाद इसके ठीक होने में समय लग जाता है। ऐसे में बचाव जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।