माड़ीपुर के एक मॉल में फायर ऑडिट में मिली कई कमियां
मुजफ्फरपुर। माड़ीपुर स्थित एक मॉल में अग्नि सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। इसका खुलासा...
मुजफ्फरपुर। माड़ीपुर स्थित एक मॉल में अग्नि सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। इसका खुलासा फायर विभाग के फायर ऑडिट से हुआ है। ऑडिट के दौरान मॉल में सिर्फ अग्नि सुरक्षा के नाम पर फायर एक्सटंग्यूसर मिला। वह भी खराब थे। साथ ही फायर बॉल, एक्जिट साइन, पीए सिस्टम और मॉल के बाहर बिजली की वायरिंग भी खराब हालत में पायी गई। साथ ही अगलगी की घटना होने पर मॉल के चारों तरफ बड़ी गाड़ी के जाने के लिए रास्ता भी नहीं है।
फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि होमगार्ड कमांडेट सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार के निर्देश पर सोमवार को माड़ीपुर स्थित बड़े मॉल में ऑडिट किया जा रहा है। ऑडिट करने के बाद 30 दिनों का समय दिया गया है। मॉल को फायर प्रूफ बनाने के लिए पाइपलाइन, हाइडेंट सिस्टम, स्प्रिंगलर, फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, फायर बॉल और बिजली की नयी वारिंग कराने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।