Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSeven people died due to corona in the district

जिले में कोरोना से सात लोगों की मौत

कोरोना अब जिले में विकराल रूप ले रहा है। रविवार को जिले के सात लोगों की मौत कोरोना से हो गई। रविवार को एसकेएमसीएच में पांच मौत हुई। वहीं, माड़ीपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 April 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

कोरोना अब जिले में विकराल रूप ले रहा है। रविवार को जिले के सात लोगों की मौत कोरोना से हो गई। रविवार को एसकेएमसीएच में पांच मौत हुई। वहीं, माड़ीपुर स्थित निजी कोविड सेंटर में एक और जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। रविवार को 64 कोविड के गंभीर मरीज सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती हुए। एसकेएमसीएच में रविवार को 24 नए मरीजों को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। वहीं, निजी अस्पतालों में 40 कोविड मरीज भर्ती हुए।

एसकेएमसीएच में अहियापुर कृष्णापुरी के 73 वर्षीय, अखाड़ाघाट की रहनी वाली 45 वर्षीय महिला मरीज, अहियापुर के 45 वर्षीय, मझौलिया के 71 वर्षीय और गोबरसही के 45 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इन सभी मौत की पुष्टि एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने की। इसमें चार मरीज 17 अप्रैल को भर्ती हुए थे। सभी की एक दिन बाद रविवार को मौत हो गयी। वहीं एक मरीज 16 अप्रैल को भर्ती हुए थे जिसकी मौत हुई है। एसकेएमसीएच में अभी 57 मरीज भर्ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें