Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSeven-Day Shrimad Bhagwat Katha Begins in Muzaffarpur

भक्ति के दो पुत्र, ज्ञान और वैराग्य : राजेश शर्मा

मुजफ्फरपुर में पंकज मार्केट महिला सत्संग भवन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ। कथावाचक आचार्य राजेश शर्मा ने कथा का महात्म्य बताया। कथा में भक्ति के दो पुत्र ज्ञान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 17 Dec 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंकज मार्केट महिला सत्संग भवन में सोमवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। राजस्थान के सीकर जिले से आए कथावाचक आचार्य राजेश शर्मा ने श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के महात्मय को बताया। कथा के प्रारंभ में आचार्य ने भक्ती के दो पुत्र ज्ञान और वैराग्य के बारे में बताया।

आचार्य ने कहा कि भागवत कथा के मुताबिक, महर्षि नारद ने भक्ति देवी के आग्रह पर उनके पुत्रों को भागवत कथा सुनाई। इस कथा से ही ज्ञान और वैराग्य को पुनर्जीवन मिला। भागवत कथा के पहले श्लोक का अर्थ ही है कि सच्चिदानंद स्वरूप भगवान श्री कृष्ण को हम नमस्कार करते हैं। वे इस जगत की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश के लिए हैं। साथ ही, वे आध्यात्मिक, आधिदैविक और आधिभौतिक तीनों तरह के तापों का नाश करने वाले हैं।

इससे पूर्व सुबह नौ बजे से कलश-यात्रा निकाल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही, दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक कथा का आयोजन हुआ। कथा के प्रारंभ में गोविंद केजरीवाल, विष्णु अग्रवाल एवं कैलाश सिवनीवाला ने सपरिवार व्यास पीठ की पूजा की। मौके पर उमा चेतन, रानी चेतन, शान्ति देवी, वंदना अग्रवाल, मंजू केजरीवाल, सुनीता सिवनीवाला, पंकज अग्रवाल, अरुणा मोटानी समेत अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें