Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSerious Condition of Plyboard Businessman Veeresh Poddar After Shooting Incident in Muzaffarpur

गोली से घायल प्लाईवुड व्यवसायी की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर के प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार की हालत गंभीर बनी हुई है। वह पटना के अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हालाँकि, नगर डीएसपी ने स्थिति में थोड़ा सुधार बताया है। पुलिस बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
गोली से घायल प्लाईवुड व्यवसायी की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोली से जख्मी प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार की स्थिति अब भी गंभीर बनी है। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। उसका इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है। नगर डीएसपी ने बताया कि वीरेश पोद्दार की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। परिजन से वह लगातार संपर्क में हैं। होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। इसको लेकर इंतजार किया जा रहा है। नगर डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर जानकारी जुटा रही है। सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है।

जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी छह के पास बीते 07 मई की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर स्कूटी से घर जा रहे वीरेश पोद्दार को तीन गोलियां मारी थी। वीरेश माखन साह चौक के पास से नाश्ता लेकर घर जा रहे थे। मामले को लेकर परिजन के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें