वरिष्ठ नागरिकों को काउंसिल कार्यालय के लिए जमीन का इंतजार
मुजफ्फरपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए काउंसिल कार्यालय के निर्माण हेतु 18 डिसमिल जमीन आवंटित की गई है, लेकिन एनओसी की कमी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। काउंसिल उपाध्यक्ष ने बताया कि कई...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिकों को काउंसिल कार्यालय के लिए जमीन आवंटन होने के बावजूद एनओसी मिलने का इंतजार है। एनओसी नहीं मिलने के कारण काउंसिल कार्यालय निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। सीनियर सिटीजन काउंसिल की शेरपुर स्थित जमीन की एनओसी के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। काउंसिल के उपाध्यक्ष हरिराम मिश्रा ने बताया कि शेरपुर में 18 डिसमिल जमीन काफी दिनों से आवंटित है, जिसमें काउंसिल कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व पुस्तकालय निर्माण होना है। अगर उक्त जमीन का एनओसी मिल गया तो शेरपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र और पुस्तकालय वरदान सावित होगी।
विधायक, मंत्री व जिलाधिकारी तक से कर चुके हैं अनुरोध उपाध्यक्ष ने बताया कि एनओसी के लिए लंबे समय से विधायक, मंत्री एवं जिलाधिकारी से एनओसी के लिए काउंसिल अनुरोध करता आ रहा है, बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि काउंसिल इन दिनों कई तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर एवं पेंशन से संबिधित जागरुकता अभियान चला रहा है। इसमें शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी अधिक संख्या में हिस्सा लेते आ रहे हैं। बीस सूत्री प्रभारी सह उपमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन बीस सूत्री प्रभारी सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को मंगलवार को जिला अतिगृह में काउंसिल के उपाध्यक्ष हरिराम मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा और सीनियर सिटीजन काउंसिल की आवंटित जमीन का एनओसी दिलाने की मांग रखी। कहा कि इस संबंध में स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद के द्वारा संबंधित विभाग एवं केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता से भी अनुरोध किया जा चुका है। उपाध्यक्ष ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही एनओसी दिलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।