सीनियर सिटीजन काउंसिल की कार्यकारिणी की हुई बैठक
मुजफ्फरपुर में सीनियर सिटीजन काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक सम्मेलन की तिथि तय की गई। अगला सम्मेलन 25 जून को होगा, जो काउंसिल के स्थापना दिवस पर आयोजित...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीनियर सिटीजन काउंसिल की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को पड़ाव पोखर स्थित काउंसिल के कार्यालय में अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अब काउंसिल के स्थापना दिवस पर ही वार्षिक सम्मेलन होगा। अध्यक्ष ने कहा कि अगले वर्ष 33वां सम्मेलन 25 जून को होगा। मौके पर त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, आरकेपी वर्मा, बीके शरण, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ई. उपेंद्र कुमार, हरि राम मिश्रा, नवल किशोर प्रसाद, उदय नारायण सिन्हा, प्रेम कुमार वर्मा, डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, उदय नारायण सिंह, नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, उमाशंकर चौरसिया, एचएल गुप्ता, शशि भूषण शर्मा, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, अजीत कुमार गौड़, परशुराम सिंह, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।