Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSeminar on Intellectual Property Rights Navigating Patents Publications and Project Funding at BRA Bihar University

बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में हुआ सेमिनार

सेमिनार : बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में हुआ सेमिनार वक्ताओं ने बौद्धिक संपदा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 12 Nov 2024 06:35 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में मंगलवार को बौद्धिक संपदा अधिकार: नेविगेटिंग पेटेंट्स, पब्लिकेशन एंड प्रोजेक्ट फंडिंग विषय पर सेमिनार हुआ। इसमें आईआईटी रोपड़ के छात्र रहे एक निजी कंपनी के सीईओ रौशन कुमार सिंह ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार रचनाकारों और आविष्कारकों को उनकी रचनाओं के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है।

विभागाध्यक्षा डॉ. रंजना कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से बौद्धिक संपदा के विभिन्न आयामों को समझने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही आगत अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन प्रो. नीलम कुमारी व विषय प्रवेश डॉ. गौरव पांडे ने कराया। मौके पर प्रो. पूनम, प्रो. कादंबिनी, डॉ. रितिका, डॉ. नीति किरण, डॉ. गौरव पांडे सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें