ईश्वरीय विवि ने केंद्रीय कारा में लगाया आत्म चिंतन शिविर
मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आत्म चिंतन शिविर आयोजित किया गया। इसमें फ्रांस के मोटिवेशनल वक्ता ब्रह्माकुमार मिसेल सिमोन ने...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सोमवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आत्म चिंतन शिविर लगाया। इसमें फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता ब्रह्माकुमार मिसेल सिमोन ने हिस्सा लिया। उन्होंने कारा में रह रहे कैदियों को अच्छा इंसान बनने की चार उपाए बताए। कहा कि कोई भी घटना घटित होती है तो पहले हम 10 सेकेंड आत्म विश्लेषण करें, तब कोई प्रतिक्रिया दें। कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन सुबह 45 मिनट और शाम को आधा घंटा टहलें या व्यायाम करें। मौके पर कारा अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेहता, उपाधिक्षक अमर सत्यम, मुख्य आदेशपाल सुरेश सिंह, अनुवादक बीके डॉ. फणीश चंद्र, बीके मनीषा, बीके अर्चना, बीके शत्रुघ्न आदि थे। इसमें 400 कैदी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।