नगर क्षेत्र के तालिमी मरकज के 23 शिक्षा सेवियों का चयन रद्द
नगर क्षेत्र के तालिमी मरकज के 23 अभ्यर्थियों का चयन विभाग ने शनिवार को रद्द कर दिया। पांच साल पहले हुई बहाली को लेकर लगातार चल रही जांच और रिपोर्ट के बाद जन शिक्षा निदेशक ने सुनवाई करते हुए यह...
नगर क्षेत्र के तालिमी मरकज के 23 अभ्यर्थियों का चयन विभाग ने शनिवार को रद्द कर दिया। पांच साल पहले हुई बहाली को लेकर लगातार चल रही जांच और रिपोर्ट के बाद जन शिक्षा निदेशक ने सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किया है। अनुमोदन रद्द करते हुए निदेशक ने डीपीओ को कार्रवाई का आदेश दिया है।
जन शिक्षा विभाग ने माना है कि 2014-15 में फर्जी कागजात पर तालिमी मरकज के शिक्षा सेवियों की बहाली हुई थी। पांच वर्ष पहले हुई बहाली के बाद मामले में परिवाद दायर किया गया था। इसमें फर्जी कागजात तैयार कर तालिमी मरकज में बहाली का आरोप लगाया गया था। जिले में इस पूरे मामले में तत्कालीन दो डीईओ गणेशदत्त झा और विमल ठाकुर से जांच कराई गई। दोनों डीईओ के समय में रिपोर्ट ली गई। इसके साथ ही संबंधित स्कूल जहां इन शिक्षण सेवियों की बहाली की गई थी, उनके हेडमास्टर को भी तलब किया गया और लिखित बयान लिया गया। जन शिक्षा निदेशक ने कहा कि कागजातों की जांच और सुनवाई में यह पाया गया कि बहाली में फर्जीवाड़ा किया गया था।
27 में चार का चयन किया गया मान्य : डीपीओ साक्षरता रवि रंजन ने शनिवार को बताया कि 27 की बहाली की जांच के मामले में आदेश आया है। इसमें 23 का चयन रद्द कर दिया गया है। वहीं, चार को मान्यता दी गई है। निदेशक के निर्देश के आलोक में आगे कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।