Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSecurity Meeting Held for Mahashivratri in Muzaffarpur to Ensure Law and Order

महाशिवरात्रि पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

-नगर थाने में शांति समिति की हुई बैठक -धर्मस्थलों के पास तैनात रहेगी पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से रविवार को नगर थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की।

एसडीएम पूर्वी अमित कुमार और एसडीपीओ टाउन सीमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवरात्रि पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। महाशिवरात्रि के अवसर अत्यधिक भीड़ उमड़ती है। इसके लिए मंदिरों की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती होगी। मुख्य जुलूस के साथ पुलिस अधिकारी गश्त करेंगे। इसके लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती होगी। धर्मशाला से सूतापट्टी तक सड़क पर टंगे बैनर पोस्टर को हटवाने का आग्रह शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से किया। पोस्टर की रस्सी से जुलूस में झांकी के फंस जाने की आशंका बनी रहती है। एसडीपीओ सीमा देवी ने कहा कि डीजे किसी भी स्थिति में नहीं बजेगा। शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए वोलेंटियर भी रखें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि मंदिरों के आसपास से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

बैठक में नगर थानेदार शरत कुमार के अलावा शांति समिति के सदस्य संजय केजरीवाल, टुल्लू राय, योगेश कुमार टिंकू, प्रिंशु मोदी, शीतल गुप्ता, शब्बीर अहमद पप्पू, वसीउलहक रिजवी, इरशाद हुसैन गुड्डू, पाले खान, आकाश चौधरी, मो. चांद, योगी अभिषेक राज, राजू नैयर, मनीष रजक, आकाश सहनी, गौतम केजरीवाल इत्यादि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें